इस व्यक्ति विशेष अंक में महान आदमी पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित अंकित किया गया है जो सभी प्रतियोगिता एवं नौकरी के इन्टरव्यू के लिए पूछे जाते हैं ।
(a) उर्मिला देवी ( b) भगवती देवी (c) वासन्ती देवी (d) सरोजनी नायडू
9. विद्यासागर की शादी के समय उम्र कितनी थी ?
(a) 12 (b) 14 (c) 16 (d) 20
10 . संस्कृत भाषा और दर्शन में अगाध पाण्डित्य के कारण विद्यार्थी जीवन में ही संस्कृत कॉलेज ने ईश्वर चंद्र को कौन-सी उपाधि प्रदान की थी?
(a) कैसर-ए-हिन्द
(b) गुरुदेव
(c) पंडित
(d) विद्यासागर
11. विद्यासागर के प्रयासों से किस वर्ष विधवा-पुनर्विवाह कानून पारित हुआ ?
( a) 1850 ई (b) 1852 ई (c) 1856 ई (d ) 1858 ई
12. विद्यासागर के इकलौते पुत्र का नाम क्या था ?
( a) नारायण चन्द्र (b) हर्ष (c) मोहन चन्द्र (d ) अरविंदो
13. 1870 ई. में विद्यासागर ने अपने इकलौते पुत्र का विवाह एक विधवा से ही किया। वह कौन थी ?
(a) भवसुन्दरी देवी
(b) वासन्ती देवी
(c) उर्मिला देवी
(d) भगवती देवी
14. किस गवर्नर जनरल ने विधवा पुर्नविवाह एक्ट को ड्राफ्ट करवाया ?
( a) कर्जन (b) डलहौज़ी (c) वेलेजली (d) रीडिंग
15. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम को किस नाम से भी जाना जाता है ?
(a) Act XVI ,1856
( b) Act XV ,1857
(c) Act XV ,1856
(d) Act XVI ,1857
16. Punar Vivahtojak Mandal ( Widow Remarriage Association) का संस्थापक का क्या नाम था?
(a) विष्णु शास्त्री पंडित
(b) विद्यासागर
(c) कमला देवी
(d) भगवती देवी
17. किस गवर्नर जनरल ने विधवा पुर्नविवाह एक्ट को पास करवाया ?
( a) कर्जन (b) डलहौज़ी (c) वेलेजली (d) कैनिङ्ग
19. मेट्रोपोलिटन इन्स्टीट्यूटशन(1872 में स्थापित ) का वर्तमान नाम क्या है?
(a) सुभाष चन्द्र बोस विश्वविद्यालय
( b) विद्यासागर कालेज
(c) कलकत्ता कालेज
(d) कल्याणी कालेज
19. ” वर्णो परिचय (Borno Parichay) ” के लेखक कौन हैं ?
(a) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
( b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) विवेकानंद
(d) राजा राम मोहन राय
20. बंग्ला न्यूज पेपर ” सोमप्रकाश ” का प्रकाशन 1858 ई. प्रारंभ किया ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) विद्यासागर
(d) महात्मा गाँधी
21. निम्नलिखित में से कौन- सी रचना विद्यासागर द्वारा रचित नहीं है ?
(a) शकुन्तला
(b) वैताल पंचविंशति
(c) क्रैशेन्ट मून
(d) सीतावनवास
22. अपने जीवन के अंतिम १८ से २० वर्ष जामताड़ा जिले के करमाटांड़ में सन्ताल आदिवासियों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। यह जिला अब कहाँ है ?
(a) बंग्लादेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) बिहार
23. सन् 1848 ई. में ईश्वर चन्द्र ने किस गद्य ग्रंथ की रचना की?
(a) शकुन्तलम्
(b) वैताल पंचविंशति
(c) राजाराम
(d) सीता
24. विद्यासागर के निवास का नाम क्या था ?
(a) ‘नन्दन कानन’
(b) ‘बासन्ती देवी’
(c) ‘ विद्यासागर ‘
(d) ‘ कानन ‘
25. विद्यासागर के प्रति असीम शोक और श्रद्धा प्रकट करते हुए किसने कहा – “लोग आश्चर्य करते हैं कि ईश्वर ने चालीस लाख बंगालियों में कैसे एक मनुष्य को पैदा किया!”
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) अरबिंदो घोष
(c) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(d) सरोजिनी नायडू
26. विद्यासागर के सम्मान में अब करमाटांड़ स्टेशन का नाम क्या है ?
(a) कलकत्ता रेलवे स्टेशन
(b) दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन
(c) बनारस रेलवे स्टेशन
(d) विद्यासागर रेलवे स्टेशन
27. उनकी मृत्यु के बाद, उनके निवास “नन्दन कानन” को उनके बेटे ने कोलकाता के मलिक परिवार को बेच दिया। इससे पहले कि “नन्दन कानन” को ध्वस्त कर दिया जाता, बिहार के बंगाली संघ ने घर-घर से एक एक रूपया अनुदान एकत्रित कर कब उसे खरीद लिया।
(a) 29 मार्च 1975
(b) 29 मार्च 1976
(c) 29 मार्च 1973
(d) 29 मार्च 1974
28. ” वैताल पंचविंशति ” किस भाषा में लिखी गई थी?
(a) संताली
(b) संस्कृत
(c) बंग्ला
(d) हिन्दी
29. विद्यासागर ने कुल कितने स्कूल की स्थापना कराया?
(a) 30 (b) 35 (c) 40 (d) 45
You can Read these TOPICS to crack Competitive Examinations:-