चलिए इसको सही तरह से समझने कि कोशिश करते हैं :-
# गर्भवती महिलाएं स्तनपान कराने वाले महिलाएं और जिन्हें थायराइड लीवर और किडनी की समस्या हो, उन्हें डिटॉक्स डाइट पर नहीं जाना चाहिए ।
# जो लोग मल्टीविटामिन ले रहे हैं उन्हें डिटॉक्स के दौरान इनका सेवन बंद कर देना चाहिए ।
# डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हृदय की समस्याओं के रोगी, डिटॉक्स डाइट के बाद दवाओं का सेवन जारी रख सकते हैं ।
# बुजुर्गों और बच्चों को इसकी सलाह दी जाती है की वह इन सब का पालन सही से करें ।