ईमेल, गेम तथा इंटरनेट फाइल भी वायरस को फैलने में सहायक होता है । संभावित वायरस को खोज कर उन्हें नष्ट करने के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम एंटीवायरस प्रोग्राम कहलाते हैं ।
MCAfee, Kasperky , Sysmantec Norton, Panda Security कुछ लोकप्रिय एंटीवायरस हैं। इसका ऑटो प्रोटेक्ट(auto protect) इस्तेमाल से पहले प्रोग्राम ई-मेल की स्वयं जांच करता है तथा उसे वायरस से मुक्त करता है। यह किसी वायरस के सक्रिय होने पर आपको तत्काल सूचित भी करता है।
कंप्यूटर को वायरस से मुक्त रखने के लिए समय-समय पर सिस्टम स्कैन द्वारा कंप्यूटर मेमोरी की जांच की जाती है।