भौतिक राशियों के प्रकार:- भौतिक राशियां दो प्रकार की होती हैं ।
अदैशिक राशियां(Scalar Quantities):- वे भौतिक राशियां जिनमें केवल परिमाण(magnitide) होता है, किंतु दिशा नहीं होती है, अदैशिक(अदिश) राशियां कहलाती हैं।
जैसे:- लंबाई(Length), मात्रा(Mass), समय(Time), चाल(Speed), कार्य(Work), क्षेत्रफल(Area), आयतन(Volume), तापक्रम(Temperature), घनत्व(Density), ऊर्जा(Energy) आदि।
दैशिक राशियां(Vector Quantity):- वे भौतिक राशियां जिनमें परिमाण(magnitude) एवं दिशा(direcion) दोनों होते हैं, दैशिक(सदिश) राशियां कहलाती हैं।
जैसे:- भार(Weight), वेग(Velocity), विस्थापन(Displacement), बल(Force) आदि।